तनवीर
हरिद्वार, 11 अक्तूबर। धर्मनगरी में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। घर-घर कन्या पूजन कर लोगों ने नवरात्र व्रत का पारायण किया। श्री गिरवर नाथ जनकल्याण धमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने परिवार सहित कन्या पूजन किया और कन्याओं को उपहार भेंट किए। कमल खड़का ने कहा कि नौ दिनों तक मां भगवती के नौ रूपों की पूजा करने से मां भगवती भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। कमल खडका ने कहा कि भक्तों पर सदैव करूणा बरसाने वाली मां भगवती ही संसार की सर्वोच्च शक्ति हैं।
नवरात्रों में की जाने वाली आराधना पूजन से देवी भगवती प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करने के साथ दुष्टों से रक्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र मां भवगती का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे उत्तम अवसर हैं। खडका परिवार ने कलश स्थापना कर नौ दिनों तक मां भगवती की आराधना की। दुर्गानवमी पर परिवार सहित मां भगवती को भोग लगाकर कन्या पूजन किया और मां भगवती से उन्होंने राज्य एवं देश की सुख शांति की कामना की। कमल खड़का ने कहा कि उन्हे साल भर नवरात्रि पर्व का इंतजार रहता है और भक्ति भाव से वे परिवार सहित नौ देवियों की पूजा अर्चना करते हैं।