एसएसपी ने किया पथरी थाने की नवनिर्मित बैरक, मेस व थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 नवम्बर। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थाना पथरी में नवनिर्मित महिला/ पुरूष कर्मचारी बैरक, मेस व थानाध्यक्ष कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। स्मार्ट बैरक व भोजनालय तैयार होने पर कर्मचारियों में प्रसन्न्ता व्यक्त की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की देखरेख में जीर्णोद्धार के उपरांत तैयार हुई बैरक, भोजनालय व थानाध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह भी मौजूद रहे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थाना कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिए हर संभव प्रयास लगातार करते रहेंगे। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थों के जीवन स्तर, रहन-सहन, खेल गतिविधि को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं।

पुलिस लाइन में टॉप लेवल की क्रिकेट पिच व ग्राउंड तैयार करवाना, कई थानों के बैरक एवं शौचालयों का उच्चीकरण आदि कराया गया है। इसी क्रम में थाना पथरी में महिला/पुरुष बैरक, भोजनालय एवं थानाध्यक्ष कार्यालय की जीर्णोद्धार कराया गया। उद्घाटन के बाद भोज का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *