विश्व बंधु बाली अध्यक्ष, सचिव बने अनुराग चौधरी,उपाध्यक्ष पद पर चुनाव आज

Haridwar News
Spread the love

बबलु खान

बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विश्व बंधु बाली ने तरसेम सिंह चौहान को 25 मतों से हराया। सचिव पद पर विपिन चंद्र द्विवेदी एवं लोकेश दक्ष के बीच मुकाबला टाई रहा।चुनाव में 740 मतदाताओं ने मतदान किया है। चुनाव अधिकारी विजय शर्मा एवं अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह ने विजेताओं की घोषणा की। सचिव पद पर अनुराग चौधरी ने 246 मत प्राप्त कर जीत हासिल कर नीरज कुमार को हराया। उपाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर के चलते विपिन चंद्र द्विवेदी एवं लोकेश दक्ष को बराबर ढाई सौ मत मिले। इस पद के लिए फिर से मतगणना होगी।

सह सचिव पद पर संदीप कुमार सतपुरिया 264 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने शॉपिंन चौधरी को हराया ।कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप ने 277 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। आय व्यय पद पर रजत जैन ने बाजी मारी। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में थे ।7 निर्वाचित हुए सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार चौहान, विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी एवं एडवोकेट राव फरमान अली ने विजेताओं को बधाई दी।रोशनाबाद में जीत हासिल करने वाले पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।समर्थकों में खुशी का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *