तनवीर
हरिद्वार, 1 अक्तूबर। धर्मनगरी में स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आने पर समाजसेवी आयुषी टंडन ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रसव पीड़ा से चिल्लाती हुई महिला को समय पर उपचार नहीं मिलना गंभीर मामला है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला चिकित्सकों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। आयुषी टंडन ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आयुषी टंडन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था बदहाल है।
सरकारी अस्पताल में सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण मरीज निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकारी अस्पतालों में मरीजों के प्रति लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। महिला अस्पताल में रात्रि पाली में प्रसव पीड़ा से चीखती चिल्लाती महिला के साथ संवेदनहीनता साफ तौर पर नजर आ रही है। उन्होंने मांग की कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।