विडियो:-विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने पर किया छात्र.-छा.त्राओं को किया पुरुस्कृत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 मार्च। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में कक्षा 6 से 9 एवं 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल भाजपा पार्षद अनुज सिंह विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा विद्यालय सदस्य प्रबंधन समिति सुनील कुमार चौहान बलदेव सिंह कमल रावत और प्रधानचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे एवं पवित्र पावन ओम के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जोशी ने किया। स्कूली छात्रों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ प्रवीण कुमार ने करवाया। कार्यक्रम में छा.त्राओं ने सामूहिक गान जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो की प्रस्तुति दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है। सभी बच्चों को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। जो बच्चा अपने माता-पिता एवम गुरुजी के बताए गए मार्ग पर चलता है वो अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करता है। वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया।

बाल वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 8) तथा अपनी कक्षा 6 में भी 95.45ः अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा 9 व कक्षा 11 में कशिश शर्मा में (कक्षा 11 की) ने 95.4ः अंक प्राप्त करके किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में चेतना ने 94ः अंक एवं कक्षा 8 में आयुषी ने 95.4ःअंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग (कक्षा 9) में गौरवी घिल्डियाल ने 94.3ः अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।


कक्षाओं में प्रमुख स्थान प्राप्त करने वाले एवं संस्कृति ज्ञान परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता तथा शत प्रतिशत उपस्थिति, सुलेख प्रतियोगिता एवं बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। सत्र 2024- 25 कक्षा 6 से 9 एवं कक्षा 11 में कुल 1149 छात्र और छात्राओं पंजीकृत थे जिसमें से 1149 छात्र व छा.त्राओं ने परीक्षा दी और 1114 उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परीक्षाफल 97ः रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान भाजपा पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि यदि हमें जीवन में आगे बढ़ाना है तो हमें लगातार मेहनत करनी है क्योंकि मेहनत का कोई शॉर्टकट नही होता। बलदेव सिंह ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की। सुनील चौहान ने कहा कि विद्यालय बहुत हैं लेकिन हमारे विद्यालय में शिक्षा और संस्कार दोनों यहाँ मिलते है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन बच्चें आकलन करें कि हमारा परिणाम हमारी मेहनत के अनुसार है या नही। अभिभावक और शिक्षक भी आकलन करें कि परीक्षा परिणाम अगले सत्र में और भी अच्छा कैसे ही सकता है। विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल ने कहा कि बच्चों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका उनके माता पिता की होती है। मातापिता जैसा व्यवहार अपनाते है वो बच्चा वैसा ही बनेगा। इसलिए माता पिता भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *