तनवीर
हरिद्वार, 5 अगस्त। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन सौपकर सुखी नदी से देवपुरा तक लगवाए गए जर्जर हो चुके हेरिटेज पोल की मरम्मत कराने, पार्कों की दशा सुधारने तथा उन्हें हेरिटेज के रूप में विकसित करने, पैदल मार्गो पर वृक्षारोपण एवं राहगीरों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, नालियों नालों के निर्माण, जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार करने की मांग की।
सेठी ने कहा कि हरिद्वार हित में ऐसी योजनाएं लागू की जाएं। जिससे किसी का अहित हुए बिना शहर की खूबसूरती बढ़े एवं विकास हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश चैधरी, मनोज ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चैधरी आदि शामिल रहे।