तनवीर
हरिद्वार, 17 सितम्बर। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर देशी तमंचा बरामद किया है। आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात सुमन नगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार पुलिस टीम के साथ पथरी रोह पुल पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
नाजायज हथियार बरामद होने पर पुलिस बाइक सवार को थाने ले आयी। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम जिनोल थाना कम्पिल जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी ग्रीन वैली सुमन नगर कोतवाली रानीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और बाइक को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश राणा, महेंद्र तोमर व दीपक रावत शामिल रहे।