तनवीर
हरिद्वार, 19 मई। इएमए की नवनिर्वाचित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह होटल एसजे पैराडाइज, माजरा देहरादून मे आयोजित किया गया। जिसमें इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान, प्रदेश महामंत्री डा.एनएस ताकुली, प्रदेश कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य, सह कार्यालय प्रभारी डा.डीसी चमोला, जिला अध्यक्ष डा.मंजीत सिंह, जिला महामंत्री डा.सीपी रतूड़ी, जिला संगठन मंत्री डा.वीके सैनी, जिला कोषाध्यक्ष डा.कमलेश खंडूरी, जिला उपाध्यक्ष डा.कैलाश बर्थवाल, मीडिया प्रभारी सुखबीर द्विवेदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तराखंड देहरादून के नवीनीकृत पंजीयन प्रमाण पत्र भी चिकित्सकों को प्रदान किये गए। इस अवसर पर डा.चौहान ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए चिकित्सको को प्रमाण पत्र में बोर्ड द्वारा अंकित दिशा निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए। डा.मुकेश चौहान ने शपथग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 30 जून को इएमए इंडिया का 36वां स्थापना दिवस समारोह देहरादून में आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत होंगे।