विडियो:-अंबेडकर जयंती पर किया प्रतिभाओं एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को पढ़े और समझे युवा पीढ़ी-चंद्रपाल सिंह
हरिद्वार, 14 अप्रैल। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसायटी शिवालिक नगर की और से भेल सामुदायिक केंद्र में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिभावान सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों, समाज में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथी लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डा.सुमेरचंद रवि, विशिष्ट अतिथी दूरसंचार विभाग के अपर महाप्रबंधक विनय कुमार शक्करवाल, भेल महाप्रबंधक शीशराम, पूर्व अपर महाप्रबंधक आरएल व्यास, नेशनल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक राजेंद्र श्रमिक, देवेंद्र भास्कर, ब्रह्मपाल ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब डा.अबेडकर को नमन किया।

वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भानपाल सिंह, महासचिव चंद्रपाल सिंह व कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने फूलमाला पहनाकर अतिथीयों का स्वागत किया। मुख्य अतिथी सुमेरचंद रवि, विशिष्ट अतिथी विनय कुमार शक्करवाल एवं आरयू प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान में समान अधिकार देकर दलितों, शोषितों, पिछड़ों और महिलाओं के जीवन को नया आयाम दिया। डा.अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान में सभी वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया। उनका जीवन सभी को प्रेरणा देता है। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसायटी का समाज सेवा में विशेष योगदान करते हुए एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना प्रशसंनीय है।

सोयायटी के अध्यक्ष भानपाल सिंह रवि, महासचिव चंद्रपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा कि समाज को ऊंचाईयों के शिखर पर ले जाना है तो बाबा साहेब द्वारा बताए गए शिक्षा के महत्व को समझते हुए बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर करना होगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी लगातार सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रही है। युवा पीढ़ी को बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को पढ़ना और समझना चाहिए। बताया कि बाॅडी बिल्डर प्रीतम सिंह, वेट लिफ्टर रेणु को पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे देवेंद्र भास्कर एवं ब्रह्मपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शशीराम, राजेंद्र श्रमिक, लक्ष्मीचंद, सुमेरचंद रवि, भानपाल सिंह, सीपी सिंह, अश्विनी कुमार, डा.पवन कुमार सागर, भंवर सिंह, आरएल सुमन, सुशीला, पीएल कपिल, डा.केपी मौरे, प्रसन्ना राम, कुलभूषण, नाथीराम, राजेश् गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *