तनवीर
हरिद्वार, 20 फरवरी। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने धामी सरकार द्वारा जारी बजट पर सरकार को बधाई देते आर्थिक संतुलन के हिसाब से प्रस्तुत किया गया स्वागत योग्य बजट बताया। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, उद्योगों को बढ़ाने वाला, बस अड्डों के पुनर्निमाण, बांधो की व्यवस्था, जल, अग्नि, वन क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्थाएं देने वाला बजट वित मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया है। बजट स्वागत योग्य है।
बजट उत्तराखंड के आर्थिक संतुलन को स्थापित करता है। जिसके लिए व्यापारिक दृष्टिकोण और जनहित के हिसाब से धामी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर वित मंत्री को बधाई देते है। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल सारस्वत, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, सुनील मनोचा, पवन पंडित, अनिल कोरी, हरीश अरोड़ा, रमन सिंह, रवि बांगा, राकेश सिंह, गौरव खन्ना, नंदकिशोर पंडित, सोनू चौधरी, एसके सैनी, धर्मपाल सिंह आदि शामिल रहे।


