विडियो:-शारदीय कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 फरवरी। अंतिम चरण में पहुंच चुकी शारदीय कावड़ यात्रा जोर पकड़ रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि से पहले गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे कावड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरकी पैड़ी और नमामि गंगे घाट पर कावड़ियों का मेला लगा हुआ है। दूर-दूर से पहुंच रहे शिव भक्त कांवड़िए कंधे पर कांवड़ रखकर बोल बम के जयकारों के साथ अपने गंतव्य को लौट रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। नीलधारा के पास कांवड़ियों के लिए लाइट, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस की ओर से मेला क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर और जोन में बांटा गया है। एसएसपी में बताया कि कांवड़ यात्रा के अंतिम तीन दिन ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किए जाएंगे और हैवी व्हीकल को शहर में प्रतिबंधित किया जाएगा।

कांवड़ियों की सुरक्षित वापसी के साथ पुलिस उनकी सेवा में भी योगदान कर रही है। सोमवार को थाना पथरी पुलिस ने घोंटी ौक पर भंडारे का आयोजन किया और गंगा जल लेकर लौटरहे कांवड़ियों को हलवा, चना प्रसाद, चाय-पानी व फलाहार का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *