तनवीर
नाबालिग समेत पिल्ला गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
जगजीतपुर व कनखल में फायरिंग कर फैलायी थी दशहत
हरिद्वार, 20 सितम्बर। थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर व कनखल में कई स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शमिल हैं। गैंग लीडर भानु भारद्वाज को घटना में शामिल बाइक और तमंचे व कारतूस समेत पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
15 सितम्बर को कपड़े से मूंह ढके बाइक सवार तीन युवकों ने जगजीतपुर व कनखल में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फायरिंग कर रहे वाइक सवार युवकों का वीडियों भी वायरल हुआ था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में घटना में पिल्ला गैंग की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने गैंग लीडर भानु भारद्वाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। घटना में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभिनव पुत्र जितेन्द्र निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम कनखल, अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला थाना कनखल को श्रीयंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर नाजायज असलहे समेत गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को संरक्षण में ले लिया।
पुलिस टीम में थाना कनखल प्रभारी रविंद्र शाह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई सुधांशु कौशिक, हेडकांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह रावत, प्रलव चौहान, उमेद सिंह, चालक उमेश गिरी शामिल रहे।