डेढ़ किलो से अधिक गांजे के साथ टाइगर गिरफ्तार

Crime
Spread the love

गांजे समेत तस्कर दबोचा
हरिद्वार, 19 फरवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने गांजे समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डेढ़ किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिडकुल पुलिस ने इंद्रलोक कालोनी की तरफ आने वाले रास्ते पर एचआरडीए कालोनी के सामने से अक्षय उर्फ टाइगर पुत्र लालू राम निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हाल निवासी सम्राट मार्केट रावली महदूद सिडकुल को दबोच लिया। उसके कब्जे से 1 किलो 736 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी पर थाना सिडकुल में कई मुकदमे दर्ज हैं और पूर्व में भी नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी, एसआई इंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक दानू, कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *