तीर्थ यात्रीयों के साथ मारपीट के विरोध में व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितो ने दिया धरना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 दिसम्बर। रोड़ी बेलवाला में यात्रीयों के साथ मारपीट के विरोध में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की शहर इकाई के तत्वाधान में स्थानीय व्यापारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने सुभाष घाट पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा पोषित अतिक्रमणकारियों ने मेला मैदानों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा रखी हैं।

जिनकी अराजकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और मारपीट तक पहुंच गई है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रवीण शर्मा ने कहा कि जिस क्षेत्र में यह मारपीट की घटना हुई है। उससे संबंधित चौकी के संपूर्ण स्टाफ को निलंबित किया जाना चाहिए। तभी अवैध अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसी जा सकती है। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि गुंडा तत्वों पर मुकदमा दर्ज होकर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। यदि प्रशासन इसमें हीलाहवाली करता है तो अगला प्रदर्शन कोतवाली पर आयोजित किया जाएगा।

मारपीट की घटना का शिकार हुए तीर्थ यात्रियों के पुरोहित पंडित सुमित शर्मा ने विस्तार से घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा मारपीट के बाद तीर्थ यात्रियों के पक्ष में संबंधित चौकी को तहरीर देने पर संबंधित चौकी स्टाफ द्वारा भ्रमित किया गया। सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू बधावा ने भी धरने को संबोधित किया और प्रशासन से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

आदेश मारवाड़ी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। धरना देने वालों में पंडित योगेश भारद्वाज, पंडित अश्वनी मोतीवाला, पंडित आदेश मारवाड़ी, पंडित नवीन वशिष्ठ, पंडित तरुण वशिष्ट, पंडित दीपक बागडोलिया पंडित मोनू सिखोला, अजय अरोड़ा, मनोज सिरोही, सुमित शर्मा, विमल सक्सेना, अनुज गुप्ता, निशा गुप्ता, अजय यादव, साजन साहनी, सोनू थपलि़याल, महादेव आदि सहित सैकड़ों व्यापारी व तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *