तनवीर
हरिद्वार, 12 अप्रैल। लकसर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 9.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से रमन कुमार पुत्र जगपाल निवासी लाहक कला थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दयाल एन्क्लेव जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार व अंकित कुमार पुत्र राकेश निवासी मौहल्ला प्रेमपुरी थाना कोतवाली मु.नगर उ.प्र. हाल निवासी दयाल एन्क्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4.37 ग्राम व 4.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्टके तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बिरेन्द्र सिंह नेगी, एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, महेन्द्र सिंह, हिमांशु चौधरी, अनिल वर्मा शामिल रहे।


