तनवीर
हरिद्वार, 4 नवम्बर। नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से स्मैक व गांजा बरामद हुआ है। अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसपी थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सूरज पुत्र राजेशदास निवासी सर्वानन्द घाट कबाड़ी बस्ती लालजीवाला को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 6.37 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी सूरज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।
पुलिस टीम में एसआई अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल मनोज असवाल, कुलदीप प्रसाद शामिल रहे।
दूसरी और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा, मोबाइल फोन और छह सौ रूपए बरामद हुए हैं। सोमवार को रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पाण्डेय ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल अर्जुन चौहान व सुनील दत्त शर्मा के साथ लालपुल नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान आरोपी जसवेन्द्र उर्फ जस्सी पुत्र हरजीत सिंह निवासी राजीव नगर कालोनी लाल मंदिर ज्वालापुर को गांजे समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


