तनवीर
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। नगर कोतवाली पुलिस ने कार से गांजा सप्लाई करने आए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत 4 लाख रूपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने सहयोगी पुलिसकर्मियों एसआई ऋषिकान्त पटवाल, कांस्टेबल रमेश चौहान व हेमंत पुरोहित के साथ भीमगोडा बैरियर से ऊचा पुल, पन्तद्वीप पार्किंग, चमगादड टापू तिराहे से होते हुए अण्डर पास जाने वाली सडक पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान अण्डर पास के नीचे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के पास खड़े दो लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में दोंनो के कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम विरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा बस्ती चण्डीघाट व अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंह निवासी जगमुक्तेश्वर आश्रम के सामने जगजीतपुर कनखल बताए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


