तनवीर
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध असलहे समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं के दृष्टिगत एसएसपी ने सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों के मामले में कड़ी कार्रवाई करने और विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है।
बृहष्पतिवार को सिडकुल पुलिस ने क्षेेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए तमंचे और कारतूस लेकर घूम रहे दो युवकों अनिकेत पुत्र धीर सिंह व गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह, निवासी रायपुर दरेड़ा थाना पथरी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्हांेने बताया कि तमंचे उन्होंने भोगपुर निवासी गगन से खरीदे हैं। जिन्हें वे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियांे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसएसआई देवेंद्र तोमर, एसआई अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल विवेक यादव शामिल रहे।


