तनवीर
हरिद्वार, 24 जुलाई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कांवड़ मेले में गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। कांवड़ मेले में शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर टीम ने सराय रोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट गेट के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें गांजा बरामद हुआ।
गांजा बरामद होने पर पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम राहुल प्रताप सिंह पुत्र तेजन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट उरला थाना आवला जनपद बरेली व लोकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी कांवड़ियों को गांजा बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी एसआई विरेंद्र नेगी, एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबलप प्रेम सिंह, हिमेश व कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, संदीप कुमार, हेमंत पुरोहित, अमित गौड़, सुनील दत्त शामिल रहे।