विडियो:-उदय भारत सिविल सोसायटी ने कैटल बेल स्पोर्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 सितम्बर। किर्गिस्तान में आयोजित कैटल बेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरिद्वार की शालिनी सिंह और सरबजीत सिंह दिलावरी द्वारा हरिद्वार का मान बढ़ाने और देश के लिए मेडल लाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारीयों ने उन्हें सम्मानित किया। चैंपियनशिप में 12 देशों के 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण तथा 3 रजत पदक हासिल किए।

धर्मनगरी हरिद्वार से शालिनी सिंह ने वेट कैटेगरी में बैथलोन, जर्क ,स्नैच में गोल्ड मेडल और सर्वजीत सिंह दिलावरी ने बेथ लोन में सिल्वर मेडल हासिल कर हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया। उदय भारत सिविल सोसायटी की फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी और अनिल सती ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

पूर्व में भी सरबजीत सिंह दिलावरी और शालिनी सिंह मेडल लेकर आए हैं। उदय भारत सिविल सोसाइटी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि राज्य में कैटल बेल को प्रोत्साहित किया जाए और इसे अन्य खेलों की तरह शामिल किया जाए। ताकि अधिक से अधिक युवा इसे समझकर इससे जुड़ंे। अजय पाठक और नरेश शर्मा ने कहा कि कैटल बेल जैसी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड में भी आयोजित होनी चाहिए।

सर्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जिम में छात्र-छात्राओं को काफी लंबे समय से प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उदय भारत सिविल सोसाइटी जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर कैटल बेल को उत्तराखंड में लागू करने की मांग करेगी। इस अवसर पर हेमा भंडारी, अनिल सती, नरेश शर्मा, अजय पाठक, धीरज पीटर, शाहीन अशरफ, सगुप्ता बेगम, पवन कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *