तनवीर
हरिद्वार, 11 जून। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने विद्युत विभाग से ज्वालापुर में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के चलते उपनगरी ज्वालापुर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार बिजली गुल होने से लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। बिजली की आपूर्ति नहीं होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। जिससे महिलाओं को घर के कामकाज करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझ हैं। बार-बार कट लगने से घरों और दुकानों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिल वसूलने के बाद विद्युत विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में नाकाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए। यदि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया गया तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन और कार्यालय की घेराबंदी एवं तालाबंदी की जाएगी।