तनवीर
हरिद्वार, 1 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा 2 दिसम्बर से अण्डर -14 जिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इन्द्र मोहन बड़थवाल ने बताया कि अण्डर-14 जिला क्रिकेट लीग में जिले की 16 टीमें चार ग्रुप बनाकर प्रतिभाग करेंगी। जिले के 5 मैदानों में लीग मैच प्रतिदिन खेले जाएँगे। क्रिकेट खिलाडियों को अपने हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। लगातार जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार खिलाडियों का मनोबल बढानें का काम कर रहा है।