तनवीर
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया लीग का शुभारंभ
हरिद्वार, 2 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पहले दिन राइजिंग स्टार एवं एचसीसी, नाईनटी नाईन व एक्सीलेंस, जिमखाना व फ्यूचर क्रिकेट क्लब और नवयुवक ए एवं बीजी स्पोर्टस के बीच मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ राइजिंग स्टार व एचसीसी के बीच एसएस क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच के दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया।
निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 5 विकेट पर 281 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की पारी खेली। हर्षित ने 77 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से विपुरन ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 103 रन बनाकर आउट हो गयी। एचसीसी की तरफ से तनिष्क नोटियाल ने 26 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से सार्थक 4 व सिद्धार्थ तोमर ने 3 विकेट लिए। राइजिंग स्टार के ऑलराउंडर सिद्धार्थ तोमर को मैन मैन द मैच चुना गया।
नाईनटी नाईन व एक्सीलेंस के बीच पीएसए क्रिकेेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईनटी नाइन क्लब ने 37.2 ओवर 138 रना बनाए। जिसमें शुभ ने 28 रन का योगदान किया। एक्लीलेंस की तरफ से गेंदबाजी में सैफ, अंश धीमान, मौहम्मद समीर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस ने 39 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से सैफ ने 34 रन बनाए। नाईनटी नाइन की तरफ से गेंदबाजी में भानु रिंगोला 3, आदित्य व शुभ ने 2-2 विकेट लिए। एक्सीलेंस के सैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जिमखाना व फ्यूचर क्रिकेट क्लब के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर ने 23.3 ओवर में 40 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अविरल निश्चल 3, गौरव कसिन व अंशुल चाकलान ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना ने 9.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से हिमेश शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए। जिमखाना के अविरल निश्चल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नवयुवक ए एवं वीजी स्पोर्टस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्रांउड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक ए ने 34 ओवर में 121 रन बनाए। जिसमें दक्ष शर्मा ने 23 रन का योगदान किया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से गेंदबाजी में अफान अली व अर्णव सैनी ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 26.4 ओवर में 8 विकेट पर 125 रना बनाकर मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से निखिल ने 25 रन बनाए। नवयुवक ए की तरफ से रौनित ने 4 विकेट लिए। वीजी स्पोर्टस के अफान अली को मैन ऑॅफ द मैच चुना गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, सुनील तोमर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।