अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


एचसीसी, एक्सीलेंस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच
हरिद्वार, 2 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर, एचसीसी व रेडिएंट स्टार तथा पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेले गए।
जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 173 रन बनाए। जिसमें शिवम शर्मा 78, अमानुल्लाह 20 व साहिब ने 23 रन का योगदान किया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अमन साहनी 3, हिमांशु व संदीप ने 2-2, सुशांत नेगी व तरूण ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 29.2 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें नमन 38, अजय कुमार 23, हिमांशु ने 33 नाबाद रन बनाए। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभिपाल 2, शिवम, अजय यादव व विशाल कुमार ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के आॅलराउंडर संदीप को मैन आफ द मैच चुना गया।
एचसीसी व रेडिएंट स्टार के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 34.1 ओवर में 162 रन बनाए। जिसमें पार्थ रावत 50 व हर्षित ने 20 रन बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आर्यन चैधरी 3, प्रियांशु पंवार ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडिएंट स्टार की टीम 35.3 ओवर में 138 रन ही बना सकी। एचसीसी ने 24 रन से मैच जीत लिया। रेडिएंट की तरफ से आयुष कश्यप 30, प्रियांशु पंवार 21, आर्यन चैधरी ने 24 रन का योगदान किया

एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में शौर्य चैहान 3, अर्जुन व आदित्य कटारिया ने 2-2 विकेट लिए। एचसीसी के बल्लेबाज पार्थ रावत के मैन आफ द मैच चुना गया।
पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाए। जिसमें रमन 46, आर्यन अवाना 45, आयुष आर्य ने 39 रन बनाए। एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शहंशाह आलम 4, सुजात मलिक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी ने 39.4 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। एक्सीलेंस के बल्लेबाज शंहशाह आलम 47, जिशान 39, मौहम्मद कैफ ने 28 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से गेंदबाजी में मेहंदी हसन, रमन सिंह, आर्यन अवाना ने 2-2 विकेट लिए। एक्सीलेंस के आलराउंडर शहंशाह आलम मैन आफ द मैच चुने गए।
अंपायरिंग योगेश, मौहम्मद शाहनवाज, स्वतंत्र चैहान, रितेश यादव, पारस चैहान ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कुमार, देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंगस के बीच वीजी ग्राउंड पर, प्रकाश क्रिकेट एकेडमी व आल राउंडर क्रिकेट एकेडमी के बीच पीसीए मैदान पर और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *