अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


नवयुवक, वीर शौर्य, राईजिंग स्टार ने जीते लीग मैच
हरिद्वार, 7 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के पांचवे दिन नवयुवक क्रिकेेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 36.4 ओवर में 155 रन बनाए। टीम की तरफ से उज्जवल कश्यप् 62, मंथन 38 और मौहम्मद शाद ने 22 रन बनाए। वीजी की तरफ से नयन त्यागी 4, सुहेल खान व अंश धीमान ने 2-2, देव गोस्वामी और ऋषभ जायसवाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस टीम को 17.2 ओवर में 84 रन पर समेटकर नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 71 रन से मैच जीत लिया। वीजी की तरफ से नयन त्यागी ने 18 रन बनाए। नवयुवक की तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद शाद 4, ऋतिक 3, निशांत ने 2 विकेट लिए।


लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 36 ओवर में 129 रन बनाए। जिसमें शोभित प्रजापति ने 64 और आकाश ने 21 रन बनाए। लकसर की तरफ से अरकान खान 4, सौम्य, रिपुंज वत्स, अहमजीत सिंह व अभिपाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर टीम संघर्ष पूर्ण मैच में 27 ओवर में 113 रन पर आउट हो गयी और वीर शौर्य ने 16 रन से जीत दर्ज की। लकसर की तरफ से आयुष कश्यप 26 व यशस्वी धीमान 35 व सौम्य ने 18 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश 5, सांई आयुष 3, मौहम्मद जैद व युवराज ने 1-1 विकेट लिया।
एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 28.3 ओवर में 114 रन बनाए। जिसमें गौरव धीमान ने 56 रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर 4, हर्षवर्धन शर्मा 3, निशांत सैनी, सार्थक व एकांश आहूजा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार ने 24.1 ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम, राव अलीखान व गौरव धीमान ने 1-1 विकेट लिया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, पारस, चिराग, मुलाद, मंजीत, स्वतंत्र चौहान ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, तरूण, रचित कुमार, जावेद, नदीम, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि बुधवार को प्रकाश क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी, रूड़क यंग व ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब, ऋषि क्रिकेट एकेडमी व सैनी क्रिकेट एकेडमी तथा एचसीसी व राईजिंग स्टार के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *