तनवीर
हरिद्वार, 11 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के नवें दिन एक्सीलेंस व एचसीसी के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 260 रन बनाए। जिसमें शहंशाह आलम 121, राव अली खान ने 21 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से आदित्य कटारिया, राघव कनेरिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी 34.1 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन पर आउट हो गयी और एक्सीलेंस ने 91 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से आदिदेव सैनी 58, शिवांश ने 56 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से हसन आसिफ ने 5, पीयुष सैनी ने 2 विकेट लिए।
वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। जिसमें ऋषभ 62, अनंत 60, अंश 28 व नयन ने 20 रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से रमनजोत 3 व संस्कार ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग 40 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और वीजी ने 35 रन से मैच जीत लिया। रूड़की यंग की तरफ से आर्यन 98, नमन 34 व रमनजोत ने 18 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ सुहेल 4 व नयन ने 2 विकेट लिए।
केएलसीए व आलराउंडर के बीच ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए। जिसमें आदित्य 45, सचिन 51, विक्की ने 26 रन का योगदान किया। आलराउंडर की तरफ से फरहान अली 3 व यश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलराउंडर 39.1 ओवर में 192 रन आउट हो गयी और केएलसीए ने 18 रन से मैच जीत लिया। आलराउंडर की तरफ से यश 65, पार्थ ने 85 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से कृष्णा सिंह 3, पर्व व विशाल ने 2-2 विकेट लिए।
पेस क्रिकेट एकेडमी व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस ने 30.2 ओवर में 9 विकेट पर 88 रन बनाए। जिसमें अभिनव चौधरी ने 32 रन बनाए। लकसर की तरफ से अभिपाल 3, अहमजीत व अरकान ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। लकसर की तरफ से इशान व आयुष ने क्रमशः नाबाद 34 व 46 रन बनाए।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, पारस, चिराग, मुलाद, मंजीत, स्वतंत्र चौहान, मिंटू, योगश ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी, अशुल बिष्ट एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, मनोज कुमार अहलावत, रचित कुमार, जावेद नदीम, रोशन तांगड़ी, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, मुसर्रत आदि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि रविवार को रोज लायंस व वीर शौर्य, आलराउंडर व वीजी, नवयुवक व नाइनटी नाइन तथा पैसीनेट व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।