भुलाया नहीं जा सकता वीर जवानों का बलिदान-सुनील अरोड़ा
हरिद्वार, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने डीपीएस रानीपुर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सुनील अरोड़ा व स्कूल प्रिंसीपल अनुपम जग्गा ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों का सभी को सम्मान करना चाहिए और उनकी विजय गाथाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।
अनिल कुमार कुमार व प्रमोद पंाधी ने कहा कि कारगिल युद्ध में मां भारती की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने पराक्रम व साहस का परिचय दिया। घुसपैठियों को सीमापार खदेड़ा। युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को देश याद रखेगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं हरजीत सिंह ने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान हमेशा ही याद रखा जाएगा। उनके जीवन से देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के वीर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपने प्राणों को भी न्यौछावर कर देते हैं। इस अवसर पर महामंत्री राम अरोरा, हरजीत सिंह, जगदीश लाल पाहवा, पूर्व सभासद राजकुमार, अक्षय कुमार, कंुज भसीन, तरूण पांधी, गर्व बत्रा आदि शामिल रहे।


