बीएचईएल में किया वेंडर मीट का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

भेल की प्रगति में वेंडर्स का अहम योगदान- टी.एस. मुरली
हरिद्वार, 6 अगस्त। वेंडर्स एवं सप्लायर्स के साथ और बेहतर समन्वय के उद्देश्य को लेकर बीएचईएल में वेंडर मीट का आयोजन किया गया। “फारवर्ड टूगेदर अलाइनिंग वेंडर्स विद फ्यूचर बिजनेस प्रोजेक्शन एंड इवॉल्विंग रिक्वायरमेंट्स“ विषय पर आयोजित वेंडर मीट उदघाटन भेल के कार्यपालक निदेशक टी.एस. मुरली ने दीप प्रज्वलन कर किया। टी.एस. मुरली ने बीएचईएल की प्रगति में वेंडर्स एवं सप्लायर्स की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन, बीएचईएल एवं उसके वेंडर्स के बीच संबंधों को नया आयाम देने में मददगार होगा।

महाप्रबंधक (एमएम, पीपीएक्स-बीओआई) एस.के. गुप्ता ने कहा कि अपने वेंडर्स के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किए बिना, कोई भी संस्थान आगे नहीं बढ़ सकता है। सम्मेलन के दौरान बीएचईएल के विजन, मिशन एवं वैल्यूज, हीप इकाई के संक्षिप्त परिचय तथा नए प्रोजेक्ट्स सहित विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त हीप इकाई के विभिन्न उत्पादों एवं भविष्य में नए व्यावसायिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में देश भर से 10 चुनिंदा वेंडर्स को विभिन्न मापदंडों के आधार पर सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में कामकाज के दौरान सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर, वेंडर्स के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *