ब्यूरो
हरिद्वार, 28 जनवरी। विश्व हिंदू परिषद ने यूसीसी कानून लागू किए जाने पर हरकी पैड़ी गंगा पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है और विश्व हिंदू परिषद आशा करता है कि जल्द ही पूरे भारत में यह कानून लागू किया जाएगा।
गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाले भारत का प्रथम राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प का परिणाम है। विहिप के जिला सह मंत्री दीपक तालियान ने कहा कि बहुत वर्षो से समान नागरिक संहिता लागू होने का इंतजार किया रहा था। अब यह स्वर्णिम अवसर आया है।
उन्होंने कहा कि यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अंकित यादव, मुकेश वर्मा, कमल उनियाल, शिवकुमार, सतनाम, हरीश, केशव गायकवाड, संजू गोस्वामी, दीनदयाल दीक्षित, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
’


