BSNL data plan स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल ने पेश किया नया प्लान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

BSNL data plan


नए व नंबर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों को 1 रूपए में एक महीने तक मिलेगी अनलिमिटेड डाटा, कॉल व 100 एसएमएम की सुविधा
हरिद्वार, 2 अगस्त। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए ग्राहकों व एमएनपी (पोर्ट इन) ग्राहकों के लिए ’आजादी का प्लान’ के नाम मे एक नया प्लान पेश किया है। बीएसएनएल हरिद्वार के प्रधान महाप्रबंधक रमेश चंद ने जानकारी दी कि इस प्लान के अंतर्गत बीएसएनएल एक रुपये में अपने उपभोक्ताओं को डाटा, काल, एमएमएम का फायदा पूरे एक महीने के लिए देगा।

उन्होंने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड व्यापार क्षेत्र हरिद्वार का लक्ष्य जनता को अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता एवं सस्ती संचार सेवाएँ उपलब्ध करवाना है। आजादी का प्लान के अंतर्गत नए ग्राहकों को निम्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस प्लान के अंतर्गत नए व एमएनपी (पोर्ट इन) ग्राहकों को मात्र 1 रुपए में एक महीने तक अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2जीबी डाटा एवं 100 प्रदान किए जाएंगे। यह प्लान केवल नए व एमएनपी ग्राहकों के लिए 1 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *