राहत अंसारी
हरिद्वार, 19 अक्टूबर। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है। प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन की जानकारी देते हुए सोसायटी के सदर हाजी सफी खान ने बताया कि हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर मनाया जाने वाला ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्यौहार परंपरागत उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में 24 अक्टूबर को विश्व प्रसाद दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में चादर पोशी की जाएगी।
26 अक्टूबर को अहबाबनगर स्थित वरदा एकेडमी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 30 अक्टूबर को कोविड 19 नियमों व प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जुलुस-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। संरक्षक हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी जनपद की मुस्लिम प्रतिनिधि संस्था है। संस्था की ओर से बड़े स्तर पर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सोसायटी पिछले तीस वर्षो से समाज में पैगम्बर मुहम्मद की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार और इस्लाम की प्रेम धारा यानी सूफीमत के प्रचार के माध्यम से लगातार प्रेम और भाईचारे का संदेश दे रही है।
सेक्रेटरी हाजी शादाब कुरैशी व रफी खान ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए कार्य करना ही सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत व भाईचारे का पैगाम दिया। सभी को उनके दिखाए हुए मार्गो का अनुसरण करते हुए समाजोत्थान में योगदान करना चाहिए।