विडियो:-शिक्षक दिवस पर प्रेस क्लब ने किया शिक्षकों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। आज हर कोई ज्ञान और जानकारी पाने के लिए शिक्षक के पास नहीं जा रहा, बल्कि मोबाइल या कम्प्यूटर में गूगल सर्च कर रहा है। किताब से लेकर स्क्रीन तक की यह यात्रा ज्ञान तो दे रही है, लेकिन संस्कार और मानवीय मूल्य पीछे छूटते जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षक का महत्व, दायित्व और भी बढ़ जाता है।

ज्ञान के साथ संस्कार और संवेदनशीलता ही शिक्षक की सबसे बड़ी पहचान है। प्रेस क्लब महामंत्री एवं शिक्षक दीपक मिश्रा ने कहा कि हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने कहा कि शिक्षक वही होता है, जो हमें पढ़ा रहे हैं, लेकिन जहां सीखने की बात आती है तो एक छोटा बच्चा भी कभी-कभी ज्ञान की बात सीखा जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार सुनीलदत्त पांडेय ने कहा कि शिक्षक के ही कंधे पर देश के भविष्य का जिम्मा होता है, वे देश के नागरिक को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने का रास्ता दिखाने का काम करते हैं। साथ हीं उन्हें सही और गलत को परखने का तरीका भी बताते हैं।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक डा.रजनीकांत शुक्ला, डा.सुशील उपाध्याय, डा.शिवा अग्रवाल, डा.रूपेश शर्मा, डा.योगेश योगी, डा.परविंदर कुमार, सुभाष कपिल, दीपक मिश्रा, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, संजीव शर्मा और सुदेश आर्य को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज खन्ना, श्रवण कुमार झा, आशीष धीमान, जहांगीर मलिक, आशीष मिश्रा, एमएस नवाज, संजीव शर्मा, संजीव नैय्यर, शिप्रा अग्रवाल, सचिन सैनी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *