विवेक धीमान बने हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 जनवरी। हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विवेक धीमान अध्यक्ष, विकास कालरा उपाध्यक्ष, मनमोहन सचिव, अनुराग ठाकुर सह सचिव और अजय धीमान कोषाध्यक्ष चुने गए। अन्य पदों पर चुनाव जहां निर्विरोध चुनाव हुआ। वहीं सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बनने के बाद मतदान किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

अध्यक्ष चुने गए विवेक धीमान ने कहा कि टैक्स बार एसोसिएशन व्यापारियों व एसोसिएशन के सदस्यों के हित में कार्य करेगी। मंगलवार को रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी ललित सचदेवा की निगरानी में संपन्न हुए। इस दौराम सहमति नहीं बनने पर सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 108 सदस्यों में से 81 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद अनुराग ठाकुर को सह सचिव और अजय धीमान को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

सह सचिव पद पर अनुराग ठाकुर ने 49 मत प्राप्त किया। अनुराग ने वसीम मंसूरी को 18 मतों से पराजित किया। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय धीमान के पक्ष में 42 मत पड़े। अजय ने कुल चार मतों से ललित धीमान को हराया। इस अवसर पर विपिन कुमार, बालेश भार्गव, जितेंद्र हंस, तरुण राज, संजीव चौहान, नवप्रीत अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, नितिन कुमार, पंकज मणि शर्मा, अभय त्रिपाठी, प्रबोध क्वात्रा, संदीप गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *