पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 अगस्त। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिन पर कनखल स्थित कपिल वाटिका में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 300 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने फीता काटकर किया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचता है। इसलिए रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जन्मदिन पर जनहित के कार्य करते हुए उसे यादगार बनाएं।
महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने पूर्व विधायक संजय गुप्ता को आशीर्वाद दिया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनहित में योगदान कर रहे संजय गुप्ता से प्रेरणा लेकर सभी असहायों के लिए कार्य करना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज के समय में समाजसेवा के लिए समय निकालना बड़ा ही पुण्य का काम है और इसे पूर्व विधायक संजय गुप्ता बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, महामंत्री चेतन यादव, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी, अंकित कश्यप, बृजमोहन पोखरियाल, संजय सरदार, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, देवेंद्र चौधरी, पृथ्वी राणा, सतीश, मुस्तफा, असलम, गुरजेंट, प्रधान जसवीर, लेखराज, अनुराग चौधरी, अंकित चौहान, सतविंदर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धमेंद्र प्रधान, किरण सिंह, आकाश चौधरी, युधिष्ठिर वालिया, रविकांत वालिया, सुमित भाटी, विवेक शर्मा, मनीष चौहान, कमरूद्दीन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *