अमरीश
हरिद्वार, 20 अक्टूबर। मेट्रो चलाने के लिए अपर रोड़ बाजार में पिलर खड़े किए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि मंगलवार को अपर रोड़ बाजार का निरीक्षण कर रहे कुछ अधिकारियों से जानकारी मिली कि मेट्रो चलाए जाने के लिए सड़क के बीचो बीच पिलर खड़े किए जाने हैं।
नीरज सिंघल ने कहा कि बाजार से होकर मेट्रो चलाए जाने से हजारों व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट खड़ हो जाएगा। दुकानों पर काम करने वाले हजारों लोग व माल आदि सप्लाई करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में मेट्रो कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसी मेट्रो किस काम की, जिससे रोजी-रोटी ही छिन जाए। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि सड़क के दोनों किनारों पर हाल ही में अंडरग्राउंड बिजली व गैस लाइन बिछाई गई है। सड़क के बीचों बीच बहुत बड़ी सीवर लाइन भी डाली हुई है। अब मेट्रो के पिलर खड़े करने के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की जाएगी।
त्रिवाल ने कहा वे मेट्रो का स्वागत करते हैं। लेकिन इससे यदि व्यापारियों को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा व उनकी रोजी-रोटी पर कोई संकट आया तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि हरिद्वार में मेट्रो चलायी जानी है तो उसे हाईवे पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का विरोध मेट्रो चलाए जाने को लेकर नहीं है बल्कि उसके रूट को लेकर है। इस दौरान आनन्द, राजीव शर्मा, सुरेश साह, महेश कुमार, अमन कुमार, साहिल शर्मा, मुकेश कुमार, लवकुश, सुनील कुमार, गगन गुगनानी, सूरज कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।