तनवीर
हरिद्वार, 17 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शिवालिक नगर, न्यू शिवालिक नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, नवोदय नगर, खालसा कालोनी, नेहरू कालोनी, एल व एस क्लस्टर में मतदाताओं से संपर्क कर वोट अपील की। जनसंपर्क के दौरान महेश प्रताप राणा ने नगर पालिका शिवालिक नगर को देश में नंबर एक बनाना उनका विजन है।
चुनाव में जनता से जो वादे वे कर रहे हैं। सभी को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं। बल्कि जनता की सेवा करना है। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो और व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। महेश प्रताप राणा ने कहा कि चुनाव में मिल रहे जनता के समर्थन और आशीर्वाद उनके लिए प्रेरणा का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता का है। वे सिर्फ माध्यम हैं। भाई, बेटा और सेवक बनने का मौका दें। वे कभी निराश नहीं करेंगे।