तनवीर
हरिद्वार, 4 अक्तूबर। आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जावेद मंसूरी के पुत्र आकिब मंसूरी ने कहा कि लंबे अरसे से उनके पिता जावेद मंसूरी कांग्रेस में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित भावना से काम कर रहे हैं। आकिब मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए।
आकिब मंसूरी ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के निवासियों को बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। आकिब मंसूरी ने कहा कि वे जन समस्याओं के निराकरण में जनता का सहयोग हमेशा करते रहे हैं। युवा पीढ़ी को अपने नेता राहुल गांधी के विचारधाराओं से अवगत कराने के लिए अभियान चलाएंगे।
क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो इसे लेकर भी संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। पार्षद चुने जाने पर जल निकासी और जलभराव आदि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।