तनवीर
इएमए कैम्पस में की लीवर केयर यूनिट की स्थापना
हरिद्वार, 31 अगस्त। इएमए कैम्पस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, अलीपुर बहादराबाद के स्थापना दिवस एवं लीवर केयर यूनिट के उदघाटन अवसर पर सेंट्रल बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन डा.केपीएस चौहान ने कहा कि इस यूनिट के स्थापित होने से क्षेत्रीय जनता को लीवर की सभी बीमारियों के सस्ते इलाज की सुविधा मिलेगी। लीवर केयर यूनिट का उदघाटन मुख्य अतिथि सेंट्रल बोर्ड चैयरमेन डा.केपीएस चौहान, विशिष्ट अतिथि इएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस टाकुली तथा प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डा.केपीएस चौहान ने कहा कि एआई एंड रैटिना स्केन तकनीक से लीवर की सभी बीमारियों का नेचुरल औषधीयों से इलाज किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 51 रोगियों के लीवर की एआई एंड रेटिना स्केन तकनीक से निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन यूनिट की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ऋचा आर्य ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा.एसके अग्रवाल, डा.आदेश शर्मा, डा. बी.बी. कुमार, डा.हरबंश सिंह, डा.विक्रम चौहान, डा.उदयभान सिंह, डा.चांद उस्मान, डा.र्सलान, डा.सुबोध चौहान, डा.राकेश कुमार, डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.सुरेंद्र, डा.संदीप पाल, डा.नीलम भारती, रुद्राक्षी आदि उपस्थित रहे।