युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


युवा योधास, वारियर्स केसी, जयपुर पिंक कब्स, युवा मुम्बा ने जीते अपने मुकाबले
हरिद्वार, 17 मार्च। वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप के दसवें दिन सोमवार को खेेले गए पहले मुकाबले में पूल बी टेबल के टॉपर युवा योधास ने वास्को वाइपर्स को 37-29 से हरा दिया। योधास की तरफ से टूर्नामेंट के टॉप रेडर शिवम् सिंह ने 13 अंक हासिल किए। शिवम् का साथ दे रहे जतिन सिंह ने 7 अंक हासिल किए। योधास के डिफेंडर्स ने भी शानदार खेल दिखाया।

सचिन सिंह ने 6, सोनू राठी ने 5 अंक और रवि ने 4 अंक हासिल किए। वास्को वाइपर्स के तरफ से मोहित सैनी ने 11 रेड अंक हासिल किए। सचिन जोगिन्दर ने 2 रेड अंक एवं 1 टैकल अंक हासिल किया। जय हिन्द ने 1 रेड अंक एवं 2 टैकल अंक हासिल किए। डिफेंस में सचिन ने सर्वधिक 8 अंक हासिल किए। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच शिवम् सिंह 13 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच सचिन 6 अंक व स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच शिवम् सिंह 13 अंक को नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यूपी फालकन्स के बीच हुए मुकाबले में यूपी फालकन्स को 10 अंक से हराकर वारियर्स केसी पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। यूपी फालकन्स ने 28 वारियर्स केसी ने 38 अंक हासिल किए। वारियर्स की तरफ से पुनीत कुमार और सुशील कर्माकर की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया। पुनीत ने 13 अंक और सुशील ने 8 अंक हासिल किए। धीरज किशोर ने 1 रेड अंक और 4 टैकल अंक हासिल किए। प्रियंक सिंह ने 3 रेड अंक एवं 2 टैकल अंक हासिल किए। दर्पण चौहान ने 2 टैकल अंक हासिल किए।

शिवांश ठाकुर ने 1 टैकल अंक हासिल किया। यूपी फालकन्स की तरफ से कुणाल भाटी ने 11 रेड अंक हासिल किए। लकी कुमार ने 7 अंक हासिल किए। अर्जुन सिरोही ने 3 रेड अंक और 1 टैकल अंक हासिल किया। आयुष कुमार ने 1 टैकल अंक हासिल किया और मोहित नागर ने 1 रेड अंक हासिल किया। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच पुनीत कुमार 13 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच लकी कुमार 7 अंक व स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच पुनीत कुमार 13 अंक को नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चंडीगढ़ चारजर्स व जयपुर पिंक कब्स के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबले में जयपुर पिंक कब्स ने चंडीगढ़ चारजर्स को 30-35 अंक के अंतर से मात दी। जयपुर पिंक कब्स ने शानदार शुरुआत की और पहले हाफ में चंडीगढ़ चारजर्स पर लगातार बढ़त बनाये रखी। लेकिन पहले हाफ के आखरी मिनट में चंडीगढ़ चारजर्स ने जयपुर पिंक कब्स को ऑलआउट किया कर वापसी की। दूसरे हाफ के दसवें मिनट ने जयपुर पिंक कब्स ने चंडीगढ़ चारजर्स को दूसरी बार ऑलआउट कर और अपनी बढ़त मजबूत की। जयपुर पिंक कब्स की तरफ से साहिल सतपाल ने 10 रेड अंक हासिल किए। अनिल ने 3, परविंदर ने 3, डिफेंस में दीपांशु खत्री ने 5 अंक हासिल किए, साहिल देशवाल ने 3, आर्यन कुमार ने 2, हिमांशु और धरनीधरं ने 1-1 अंक प्राप्त किया। चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से सावन खत्री ने 10 रेड अंक हासिल किए। बबलू सिंह ने 5, वीरेंदर सिंह, रवि तेहलान, प्रताप सिंह ने 1-1 अंक प्राप्त किया। डिफेंस में अंकित धूल ने 2 अंक और सनी व संदीप ने 1-1 अंक प्राप्त किया। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच साहिल सतपाल 10 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच दीपांशु खत्री 5 अंक एवं स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच साहिल सतपाल 10 अंक को नगद पुरूस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
युवा मुम्बा व जूनियर स्टीलर्स के बीच हुए मुकाबले में युवा मुम्बा ने जूनियर स्टीलर्स को 32-30 के अंतर से हराया। युवा मुम्बा और जूनियर स्टीलर्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुक़ाबला खेला गया। शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ में जूनियर स्टीलर्स ने युवा मुम्बा को ऑलआउट किया। वहीं दूसरे हाफ में युवा मुम्बा ने जूनियर स्टीलर्स को ऑल आउट किया। जूनियर स्टीलर्स का डिफेंस कमजोर दिखा। जबकि युवा मुम्बा के रेडर्स और डेफेंसेरस दोनों ही लय में दिखे। युवा मुम्बा के तरफ से अभिमन्यु रघुवंशी ने 10 रेड अंक पृथ्वीराज ने 3 अंक हासिल किए। मुकेश कन्नन ने 2 अंक जोड़े व तेजस राउत ने 2 अंक जोड़े। डिफेंस में एक बार फिर लोकेश घोसलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुये 6 अंक हासिल किए। दीपक कुंडू 3, चेतन चौधरी 2 व मुकीलन ने 1 अंक हासिल किया। जूनियर स्टीलर्स के तरफ से आयुष सिंह ने 8 रेड अंक हासिल किए। मयंक 7, विकास जाधव 3, ऋतिक ने 1 अंक हासिल किया। डिफेंस में निशांत मल्लिक ने 5, मणिकंदन और नीलेश ने 1-1 अंक हासिल किया। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच अभिमन्यु रघुवंशी 10 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच लोकेश घोसलिया 6 अंक व स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच अभिमन्यु रघुवंशी 10 अंक को नगद पुरूस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *