तनवीर
हरिद्वार, 19 जून। थाना कनखल पुलिस ने दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। आरोपी नशे का आदि है और चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। नशे की लत पूरी करने के लिए ही उसने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। राजधाट निवासी नीरज कोठारी पुलिस को तहरीर देकर मंदिर से घंटा, चैन, ताले, आरती की थाली आदि चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सन्नी पुत्र सतपाल निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल को चोरी किए गए सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल राकेश राणा व रविन्द्र तोमर शामिल रहे।