बुजुर्गो पर भारी गुजरा शनिवार

Crime Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी /अमरीश


शिवालिक नगर में टहलने निकले बुजुर्ग से स्कूटी सवार युवकों ने छीनी अंगूठी
बुजुर्ग चिकित्सक को पत्नि सहित बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी नकदी व नेकलेस

हरिद्वार, 4 दिसम्बर। शनिवार को शहर में दो बुजुर्गो के साथ हुई लूटपाट की घटना से लोगों में सनसनी फैल गयी। पुलिस महकमे में भी हड़ंकप मच गया।
पहली घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की पाॅश कालोनी शिवालिक नगर में हुई। सवेरे टहलने निकलने 73 वर्षीय बुजुर्ग को बातों में उलझाकर स्कूटी से आए दो युवक उनके हाथों में पहनी सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए।

बुजुर्ग के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग रामनवल पाण्डेय सुबह सैर के लिए निकले थे। शिवालिक नगर कलस्टर जे स्थित चटोरी गली के पास पहुंचने पर स्कूटी पर आए दो युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया और उनके हाथों में पहनी सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। घटना से हकबकाए बुजुर्ग ने घर पहुंचकर परिजनों को अवगत कराया।

रामनवल पाण्डे के पुत्र आशुतोष कुमार पाण्डेय उन्हें लेकर पुलिस चैकी पहुंचे और अज्ञात लड़कों के खिलाफ तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया। मुक्दमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
दूसरी घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की न्यू रामनगर कालोनी की है। दवा लेने के बहाने घर में आए दो युवकों ने कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग चिकित्सक की आंखों में मिर्च झोंककर चिकित्सक व उनकी पत्नि को बंधक बना लिया और करीब ढाई लाख रूपए की नकदी व सोने का नेकलेस लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू रामनगर कालोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग आयुर्वेदिक चिकित्सक राजेंद्र अग्रवाल घर पर ही मरीजों को देखने का काम करते हैं।

शनिवार दोपहर दो युवक दवा लेने के बहाने उनकेे घर में आए तथा डा.अग्रवाल से बातचीत करने लगे। इसी बीच वहां मौजूद डा.अग्रवाल की पत्नि युवकों के लिए पानी लेने चली गयी। इस दौरान युवकों ने डा.अग्रवाल की आंखों में मिर्च झोंक दी और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नि को भी बंधक बना लिया और घर में लूटपाट कर करीब ढाई लाख रूपए की नकदी और सोने का नेकलेस लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी मौके पर पहुंचे। दंपत्ति से पूछताछ करने के साथ पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *