तनवीर
हरिद्वार, 6 जुलाई। 10 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड मेले के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित, शिवलोक, टिबड़ी, सुमननगर आदि इलाकों में बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारां की पहचान के लिए सघन सत्यापन अभियान जलाया। अभियान में जुटी पुलिस टीमों ने 110 व्यक्तियो का सत्यापन करने के साथ किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 4 मकान मालिकों पर 40,000 रूपये जुर्माना लगाया।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में चलाए गए सत्यापन अभियान में जुटी पुलिस टीमों ने सभी मकान मालिको को किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित करने के साथ जागरूक भी किया। साथ ही होटलों, ढाबों में कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी अपना सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
अभियान में औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी एसआई विकास रावत, सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार, एसआई देवेन्द्रसिंह पाल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, अपर उपनिरीक्षक मोहन सिंह, अपर उपनिरीक्षक विजय नेगी सहित कोतवाली और चौकियों के पुलिसकर्मी शामिल रहे।


