हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों को अश्लील इशारे कर आकर्षित करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और चालान कर दिया गया। तीन दिन पहले भी छह महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि बस स्टेशन, रेलवे गेट के आसपास कुछ बाहरी महिलाएं यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करती है, जिससे धर्मनगरी की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में एक टीम गठित की गई। शनिवार को रेलवे गेट नंबर-5 के पास से तीन महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील इशारे करते हुए गिरफ्तार लिया गया। कोतवाली लाकर सभी से पूछताछ की गई। संवाद