Haridwar news कालोनी में फिर आया हाथी, राजलोक कालोनीवासियों ने की हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग , विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो मंत्री से मिलकर लगाएंगे सुरक्षा की गुहार-विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 26 सितम्बर। ज्वालापुर स्थित राजलोक कॉलोनी में पिछले दो महीने लगातार जंगली हाथियों का झुंड आने से कालोनीवासी भय और दहशत में हैं। हाथियों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

सुबह हाथियों का झुंड देखा गया
सवेरे कालोनी में एक बार फिर हाथियों का झुंड देखा गया। यह समय बच्चों के स्कूल जाने और सुबह टहलने वालों के लिए बेहद संवेदनशील होता है। कालोनीवासी आशंका जता रहे हैं कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
राजलोक कालोनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव धीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सदस्य मोहित शर्मा ने वन विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने प्रतिदिन गश्त कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किसी ठोस कदम की कमी से कालोनीवासी निराश हैं। समिति अध्यक्ष विपिन गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य सूरज वाधवानी ने डीएफओ हरिद्वार से मुलाकात की और समस्या की गंभीरता पर चर्चा की। डीएफओ ने गश्त बढ़ाने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

कालोनीवासियों की चेतावनी
अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कालोनीवासी सामूहिक रूप से संबंधित मंत्री से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग करेंगे। उन्होंने वन विभाग से रात्रि गश्त शुरू करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

बढ़ती घटनाओं से भयभीत लोग
समिति के सदस्य सूरज वाधवानी ने कहा कि जंगली हाथी दरवाजों और घरों के बाहर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चे और ड्यूटी पर जाने वाले लोग भयभीत रहते हैं। यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े हादसे का खतरा बढ़ सकता है। कालोनीवासियों ने वन विभाग तुरंत रात्रि गश्त शुरू करने, हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए विशेष टीम तैनात करने, कालोनीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। राजलोक कालोनी के निवासियों ने प्रशासन से ’तत्काल कार्रवाई’ की मांग की है, ताकि उनकी जिंदगी और संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *