तनवीर
हरिद्वार, 26 सितम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल से बनने वाली सड़क एवं पुलिया मरम्मत कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर सुविधा संपन्न बनाना उनकी प्रथमिकता है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
सभी गांवों में सड़क निर्माण कराने के साथ अन्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। आने वाले समय में कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी। इस अवसर पर प्रधान वसीम, प्रधान नीरज चौहान, तनवीर कुरेशी, राव आफाक, अजमोद मोदी, आबाद अली, डा.अनूप कुमार, दिलशाद, साजिद, इलयास, संदीप, शहजाद कुरेशी आदि मौजूद रहे।