तनवीर
हरिद्वार, 27 सितम्बर। आर्य कन्या इंटर कालेज बहादराबाद में सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई। गदरपुर निवासी गुलाबराय गंभीर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सेनेटरी पैड मशीन श्रीराम चौक सेवा समिति के महामंत्री ओम पाहवा ने कालेज को भेंट की। ओम पाहवा ने बताया कि गुलाब राय गंभीर जापान में प्रवासी भारतीय हैं और अग्रणी उद्यमियों में शुमार हैं। समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। राज्य के विभिन्न कन्या विद्यालयों में उनके आह्वान पर 100 सेनेटरी पैड मशीन लगायी जाएंगी। ओम पाहवा ने कहा कि बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
बालिकाओं को शिक्षा के अवसर बेहतर तरीके से मिलने चाहिए। गुलाबराय गंभीर के भाई तिलकराज गंभीर समाज सेवा के कार्यों को प्रदेश भर में चला रहे हैं। बालिकाओं की शिक्षा को लेकर भी उनके प्रयास जारी हैं। समाज उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं। आर्य कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक राजकुमार चौहान ने गुलाबराय गंभीर एवं उनके भाई तिलकराज गंभीर, ओम पाहवा का आभार जताया और कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय है। इस दौरान राकेश मल्होत्रा, अनुराग गुप्ता, अमित चौहान, विद्यालय की शिक्षाएं एवं छात्राएं मौजूद रही।