तनवीर
हरिद्वार, 30 सितम्बर। बरसात के बाद आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों के घुसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कनखल में एक घर के मंदिर में कॉमन करेट प्रजाति का जहरीला सांप घुस आया। घर में सांप को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वनकर्मी भोला ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के मौसम में सांप और अन्य वन्यजीव अक्सर सुरक्षित जगह की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि वन्यजीव को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जा सके।