सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के अघ्यापकों और छात्र-छात्राओं ने दी महात्मा गांधी को लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अक्तूबर। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता, अहिंसा और सेवा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने किया और जी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य प्रवीण कुमार ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाई, बल्कि विश्व को शांति और समानता का संदेश दिया।

उनकी स्वच्छता और स्वदेशी की नीति आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी सादगी और ईमानदारी से देश को एक नई दिशा दी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा में योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्रों से दोनों महान नेताओं के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें सिखाया कि सत्य और अहिंसा के बल पर सबसे बड़ी लड़ाइयाँ जीती जा सकती हैं। उनका जीवन हमें आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और सामाजिक समानता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी सादगी और दृढ़ निश्चय से देश को एक नया नेतृत्व प्रदान किया। 1965 के युद्ध के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता और जय जवान, जय किसान का नारा आज भी हमें प्रेरित करता है। उनकी सादगी और देशभक्ति का उदाहरण सिखाता है कि छोटे-छोटे कार्यों से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि इन महान व्यक्तित्वों के आदर्शों को न केवल समझें, बल्कि उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *