धूमधाम से मनाया गया डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम का स्थापना दिवस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 अक्तूबर। बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित डा.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भेल सेक्टर-1 स्थित डा.भीमराव अंबेडकर भवन में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक आरएल व्यास ने कहा कि सर्व समाज के निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना ही शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम का लक्ष्य है। शिक्षा सफलता का मूलमंत्र है और शिक्षा वह पूूंजी है, जिससे शिक्षार्थी हमेश धनी रहता है।

मुख्य अतिथि संजीव कुमार लांबा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार हैं। मुख्य प्रभारी रविकांत बंधु ने कहा कि शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के माध्यम से अब तक विभिन्न आवासीय विद्यालयों में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं चयनित हो चुके है तथा 35 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग सरकारी विभागों में हुआ है जो राष्ट्रहित मे अपना महत्पूर्ण योगदान दे रहे है।

कार्यक्रम में भंवर सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद, एडवोकेट रूपचंद आजाद एवं राजेन्द्र देवल ने वर्ष-2024-25 में चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं संस्था के शिक्षकों को पेन भेंटकर सम्मानित किया। संस्था में वर्तमान में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को नोट बुक और पेन वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर मोहकम सिंह, करनपाल, भगवान दास, मनीष सैनी, पंकज कुमार, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, सुखपाल, अजय कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, अनूप कुमार, अरविन्द कुमार, हरेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, मेघराज, रंधावा, संदीप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *