तनवीर
हरिद्वार, 5 अक्तूबर। ऋषिकुल पुल पर बाइक में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बाइक में लगी आग बुझायी। जानकारी के मुताबिक मेरठ निवासी विकास अपनी बाइक लेने हरिद्वार आए थे। बाइक पर हरिद्वार से मेरठ के लिए रवाना हुए विकास ऋषिकुल पुल पर पहुंचे ही थे कि चलते-चलते अचानक बाइक में आग लग गयी।
आग लगने पर विकास बाइक से कूदकर अलग हो गए। बीच पुल पर बाइक में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। मौके पर लोगों की भीड़ गयी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझने तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।